राधाकिशन मालवीयजीने पार्टी और कार्यकर्ताओंके
बिच सेतू जैसा काम किया : मुख्यमंत्री पृथ्वीराज
चव्हाण
मुंबई,
दि. 19 फरवरी : भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेसके वरिष्ठ नेता राधाकिशन
मालवीय जी ने पार्टी और कार्यकर्ताओं के बिच सेतू जैसा काम किया. वह जितने ग्रामीण
इलाकेके किसानोंमे लोकप्रिय थे, उतनेही शहरी इलाकेमें लोकप्रिय थे. उनके निधनसे राष्ट्रीय
कांग्रेस पार्टीने उंचे कदका नेता खोया है, इन शब्दोंमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
पृथ्वीराज चव्हाण ने शोक जताया है.
श्री. चव्हाण ने स्व. मालवीयजी को भावभीनी
श्रद्धांजली अर्पित करते हुए अपने शोकसंदेश मे कहा है की, स्व. मालवीय जी के निधन पश्चात
केवल मध्य प्रदेश के ही नही, पूरे देश के पक्ष कार्यकर्ताओंकी बहुत क्षती हुअी है.
भूतपूर्व पंतप्रधान स्व. श्रीमती इंदिराजी गांधी के कार्यकाल में उन्होने अपना राजकीय
कार्य आरंभ किया. 1972 मे राज्य विधानसभा के विधायक के रूपमे जमकर काम करके उन्होने
कार्यकर्ताओंमे अपनी खुद की पहचान बनायी. उसके बाद वह राज्यसभा मे चुने गये और राष्ट्रीय
राजनीतीमे भी उन्होने अपना करतब दिखाया. स्व. पंतप्रधान राजीवजी गांधी के मंत्रिमंडल
मे उन्होने श्रम मंत्री का कार्यभार संभाला. वह 1998 से 2003 तक मध्य प्रदेश कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके है. हरिजन सेवक संघ के वर्तमान अध्यक्ष के रुपमे उन्होने
समाज के पिछडे हुए बांधवोंके लिए महत्वपूर्ण कार्य किया. किसान, ग्रामीण लोग, तथा दलितोंमे
वह बेहद लोकप्रिय थे. उनकी कमी हमेशा के लिए लगी रहेगी.
000000
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा